Honda Flex Fuel Bike : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) बहुत जल्द Flex Fuel Engine वाली Bike लॉन्च करने वाला है।
इस बाइक को Petrol And Ethanol पर चलाया जा सकेगा। दरअसल Ethanol Blend वाले पेट्रोल की कीमत सामान्य पेट्रोल से काफी कम होती है। इसलिए इस ईंधन के मिक्स से चलने वाली बाइक काफी किफायती होती है।
Flex Fuel Engine की राह में Honda
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो होंडा पहली कंपनी है जिसने Flex Fuel Engine से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की है।
Honda CG150 Titan Mix दुनिया की पहली बाइक थी जो Flex Fuel Engine के साथ 2009 में पेश की गई थी।
इस मोटरसाइकिल को सामान्य Petrol और Ethenol के मिक्चर से चलाया जा सकता है।
इसके बाद Honda ने ब्राजील के मार्केट में Flex Fuel से चलने वाली NXR 150 Bros Mix और Biz 125 Flex Launch की है।
बता दें कि भारत सरकार फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाले वाहन लॉन्च करने के लिए कंपनियों से लगातार बातचीत कर रही है और कंपनी का ये कदम इसी राह में बड़ा कदम है।
जल्द काम शुरू करेगा Honda
एसएचएमआई (HMSI) ने कुछ समय पहले ये भी कहा था कि कंपनी कई Electric Two-Wheelers भी मार्केट में बहुत जल्द पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी इस ब्रांड की बाकी साथी कंपनियों से मदद लेने वाली है।
कंपनी ने ये भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए व्यापक स्टडी कर रही है और इसपर जल्द काम शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़े: WhatsApp अपने यूजर्स की स्टोर कर रहा जानकरी, इन स्टेप्स में ऐसे देखें पूरी Report