टेक्नोलॉजी

एक Aadhar Card से लिए गए है कितने SIM, सरकार की इस वेबसाइट से करें पता

अनऑथोराइज्ड सिम को बंद करने की जा सकती है रिक्वेस्ट

नई दिल्लीः भारत में अनऑथोराइज्ड तरिके से SIM Card के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्रॉड तरिके सिम लेने Aadhar Card होल्डर को काफी परेशानियां होती है।

कई बार फ्रॉड सिम कार्ड का यूज़ कर क्राइम या साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। इन घटनाओं का परिणाम हमेसा कार्ड होल्डर को भुगतना पड़ता है।

How many SIMs have been taken from one Aadhar card, find out from this official website

DoT ने जारी किये वेबसाइट

SIM Card से जुड़ी फ्रॉड केसेस को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की ओर एक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in जारी की गई थी।

जिसके जरिये आप ये पता लगा सकते है की आपके आधारकार्ड से कितने सिम खरीदे गए है। इसके अलावा किसी अनऑथोराइज्ड सिम को बंद करने की रिक्वेस्ट की जा सकती है।

सरकारी गाइडलाइन्स

यानी प्रभाविक यूजर अपने नाम पर जारी नंबर को बंद भी करवा सकते हैं। सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार अभी केवल 9 मोबाइल कनेक्शन ही एक व्यक्ति को जारी किए जा सकते हैं। अगर किसी के पास इससे ज्यादा सिम कार्ड है तो उसे बंद करवाया जा सकता है।

आपको बता दें कि DoT की ये वेबसाइट फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है। माना जा रहा है कि इसे जल्द भारत के बाकी राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा।

चेक करने के प्रक्रिया

पहले DoT की वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ ओपन करना होगा।
इसके बाद आपको इसमें अपना एक्टिवेट नंबर देना होगा।
मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
इसे वेबसाइट पर देकर आप वेरिफाई कर सकते हैं।
फिर आपको उन सभी नंबरों की लिस्ट दिखाई जाएगी जो आपके आधार पर जारी है।
आप किसी नंबर को बंद करने की भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Vastu Tips : घर के इस कोणे में रखें चांदी का कछुआ, होगी धनों की वर्षा

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker