HTC Tablet : HTC ने मार्केट में दो नए टैबलेट (New Tablet) लॉन्च किए हैं। बता दें कि ये Tablet रूस में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
HTC A104 और HTC A102 कंपनी के नए Tablet हैं। HTC के दोनों नए Tablet में क्रमशः 7000mAh और 8000mAh की बैटरी मिलती है।
HTC A104, A102 के फीचर्स
HTC A104 में 10.36 इंच IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो (2000 x 1200 Pixels) Resolution Offer करती है। डिवाइस में 5 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट (Handset) के बैक पैनल पर भी LED Flash के साथ 5 Megapixels का सेंसर मौजूद है। यह Tablet Android 13 के साथ आता है।
टेबलेट के डाइमेंशन
HTC के इस Tablet में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है।
डिवाइस में 8 GB तक RAM व 128 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस टैबलेट का Dimension 243.8 x 162.6 x 8.5mm और वजन 233 ग्राम है।
टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ
HTC A102 में 11 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। इस टैबलेट में IPS LCD पैनल (2000 x 1200 Pixels) Resolution Offer करता है। इस टैब में 8 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जबकि बैक पैनल पर LED Flash के साथ 20 Megapixels का रियर कैमरा मौजूद है। Tablet Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
HTC A102 में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है। HTC इस टैबलेट में 4 GB RAM व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
टैबलेट का डाइमेंशन 245.6 x 155.36 x 8mm और वजन करीब 460 ग्राम है। HTC के इन दोनों टैबलेट में सिम सपोर्ट के साथ 4G LTE, Dual-Band Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और USB Type-C Port जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
HTC A104, A1042 की कीमत
HTC A102 टैबलेट पहले ही रूस में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 20,990 RUB (करीब 19,100 रुपये) है। वहीं नए A104 टैबलेट को रूस में 17,730 RUB (करीब 16,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। दोनों टैबलेट को क्रमशः सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।