पटना/मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले में पुलिस को नक्सलियों के विरोध की जा रही कार्रवाई में सफलता मिली है।
मुंगेर के लड़ाइयां टांड़ थाना क्षेत्र के जमुनिया और पैसरा से Police ने शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में ग्रेनेड, सिलेंडर, Air Pump सहित कई विस्फोटक बरामद किया है। Police की कार्रवाई के दौरान नक्सली फरार हो गये।
CRPF के कोबरा बटालियन ने सर्च अभियान चलाया
सुरक्षाबलों को नक्सल प्रभावित मुंगेर के लड़ाइयां टांड़ थाना क्षेत्र के जमुनिया और पैसरा के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सूचना पर SSP अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और CRPF के कोबरा बटालियन ने सर्च अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों को पहाड़ के गुफा में पत्थरों के पीछे में छुपाकर रखे गए Plastic का एक बड़ा बैग मिला। सुरक्षा बलों ने जब उसे खोला तो सुरक्षा बल भी दंग रह गये।
SSP अभियान ने बताया कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे। छापेमारी के दौरान नक्सलियों के पास से हैंड ग्रेनेड 18 पीस, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, एयर पंप, प्रिंटर के कार्टेज बरामद हुआ है।
साथ ही दवाइयां मिली, उसमें पेट से संबंधित, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, खून रोकने की इंजेक्शन (Injection) हैं। साथ ही मारे गए नक्सली लीडरों की तस्वीर भी बरामद हुए हैं।