कोलोरेडो: अमेरिका (America) को कोलोरेडो (Colorado) से एक अजीबोगरीब खबर (Weird News) सामने आई है। यहां सालों से रह रहे एक परिवार (Family) के जीवन में अचानक तूफान आ गया।
10 साल के शादी (Marriage) के बंधन में बंधे सेलिना और जोसेफ (Selina and Joseph) 17 सालों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों के तीन बच्चे भी है। कुल मिला कर एक आम खुशहाल भरा पूरा परिवर है।
यहां हुआ ये कि सेलिना ने अचानक अपना और अपने पति का DNA टेस्ट (DNA Test) कराने का फैसला किया। लेकिन उसे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि DNA की रिपोर्ट देखकर उसके पांव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी। उन्होंने पाया कि रिश्ते में ज्यादा दूर नहीं बल्कि जोसेफ तो सेलिना का चचेरा भाई था।
सेलिना ने एक किताब लिखी अपने अनुभव
Selina ने अपने अनुभवों के बारे में एक किताब लिखी है। उन्होंने मजाक में कहा कि यह खबर श्एक अच्छी Ice Breaker थी। साथ ही उन्होंने अन्य कपल्स से अपनी खुद की फैमली ट्री (Family Tree) की जांच करने की राय दी।
उनकी यह क्लिप तेजी से वायरल हुई और अब इसे चार मिलियन बार देखा जा चुका है। हालांकि कई लोगों ने इसपर नेगेटिव कमेंट (Negative Comment) किए हैं और कहा है कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए।
पहली बार उसे पति के बारे में मिली ये जानकारी
सेलिना ने उस पल का जिक्र किया जब उसे पहली बार पता चला कि उसका पति वास्तव में उसका चचेरा भाई है।
उन्होंने कहा- ये खतरनाक (Dangerous) था लेकिन हमारा प्यार पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। उन्होंने जोड़ी को तलाक का सुझाव देने वाले नेगिटिव कमेंट्स (Negative Comments) को नजरअंदाज कर दिया।
2016 में कराया था DNA टेस्ट
उन्होंने लिखा- हमारे तीन बच्चे थे और मुझे पता चला कि हम तो भाई बहन हैं। मैंने अपना DNA Test 2016 में कराया था और नतीजा खतरनाक (Danger) था।
मैंने अपने पति से कहा – बेब हम भाई बहन (Siblings) हैं क्या हम एक साथ रहने वाले हैं? यह अजीब है। इसने मुझे सच में डरा दिया। लेकिन हमने तय किया कि हम इसे दुनिया के लिए नहीं बदलेंगे।