चाईबासा: टोंटो थाना (Tonto Police Station) अंतर्गत सुइयम्बा गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में दंपती की हत्या करने का मामला सामने आया है।
मामले के अनुसार सुइयम्बा गांव निवासी 58 वर्षीय मुकुरु बिरुवा और उसकी पत्नी 50 वर्षीय मुतरी बिरुवा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी है।
मृतक के बेटे माटी बिरुवा ने बताया कि शुक्रवार को वह कोचड़ा हाट गया था। शाम को घर लौटने के समय गांव के ही सुबेदार बिरुवा और बुधराम बिरुवा उसे रास्ते में पकड़ लिया और मारपीट करने लगे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वह किसी तरह से बच कर भागा और जान बचाई। जब वह रात में घर आया तो मां मुतरी बिरुवा और पिता मुकरु बिरुवा को मृत पाया।
दोनों को कुल्हाड़ी से हत्या (Murder) की गयी थी। माटी बिरुवा ने बताया कि उक्त दोनों सुबेदार बिरुवा और बुधराम बिरुवा के साथ जमीन विवाद चल रहा था।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये हैं। पुलिस (Police) ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।