लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनेगढ़ा में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या (Youth Murder ) कर दी गई। उसकी पहचान ओनेगढा निवासी 26 वर्षीय जुगेश उरांव के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित दम्पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बिलेश्वर उरांव (Bileshwar Oraon) का गोतिया के लोगों के साथ जमीन विवाद (Land Dispute) था।
पुलिस वारदात की कर रही है जांच-पड़ताल
एक वर्ष पहले गांव में पंचायत भी हुई थी, जिससे वह नाराज था। मृतक युवक के पिता बरतिया उरांव ने पेशरार थाने में शिकायत करते हुए ओनेगढ़ा निवासी बिलेश्वर उरांव एवं पत्नी कलावती उरांव पर मुकदमा दर्ज कराया है।
पेशरार थाना प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली (Mohd Akhtar Ali) ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।