ऑटो

Hyundai ने लॉन्च की Creta iMT और Creta Knight Edition, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

इस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में Hyundai कंपनी ने Creta iMT को लॉन्च कर दिया है।

इस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। Hyundai ने इसके साथ Creta Knight Edition को भी लॉन्च किया है।

Creta S वेरिएंट

Hyundai ने Creta Petrol 1.5 iMT को Creta S वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ Hyundai ने 5 नाइट वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें Creta Petrol 1.5L ऑप्शन में S IMT, S+ MT Knight, 1.5 SX (O) IVT Knight के साथ ही Creta Diesel 1.5L में S+ Knight MT और SX (O) AT Knight हैं। इसके साथ बता दें कि अब क्रेटा के 1.4 SX DCT पेट्रोल और 1.5 SX AT डीजल वेरिएंट नहीं मिलेंगे।

Hyundai ने लॉन्च की Creta iMT और Creta Knight Edition, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

कीमत

Creta iMT की कीमत 12.67 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 13.35 लाख रुपये से शुरू होकर 18.02 लाख रुपये तक जाती है।

क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।

Hyundai ने लॉन्च की Creta iMT और Creta Knight Edition, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

क्रेटा नाइट एडिशन में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर्स हैं। इसके साथ ईबीडी, एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker