Uncategorized

Hyundai Micro SUV का टीजर जारी, 4 लाख की कीमत में होगी लांच

मुंबई: दक्षिण कोरियाई की दिग्गज कंपनी हुंडई बीते कुछ समय से अपनी माइक्रो एसयूवी को लेकर चर्चा में है।

जिसका कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर पहला टीज़र जारी कर दिया है। एएक्स1 को पहली बार कोरिया में रोल आउट करने के बाद भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा।

सामनें आए टीजर पर नजर डालें,तब इसमें वेब-जैसे पैटर्न के साथ फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इस पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन दे रही है।

टीजर की झलक देखने पर यह एक बॉक्सी एसयूवी लग रही है।

Hyundai ने जारी किया अपनी पहली माइक्रो एसयूवी का टीजर...जाने कीमत और दमदार फीचर्स | Hyundai released teaser of its first micro SUV ... price and powerful features

हुंडई एएक्स1 के बम्पर पर एक एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट रिंग के साथ सर्कुलर हेडलाइट्स, ऊपर एक स्लिक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।

टीजर इमेज में टेललाइट एक त्रिकोण पैटर्न में दिखाई देती हैं। जो हुंडई एसयूवी के डिजाइन को परिभाषित करता है।

Hyundai AX1 micro-SUV Expected Price Rs. 4.00 Lakh, Launch Date, Images & More Updates - CarWale

फिलहाल प्लेटफ़ॉर्म और पावरट्रेन के बारे में अभी कोई जानाकरी सामनें नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार हुंडई की माइक्रो एसयेवी के1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो ग्रैंड आई 10 एनओआईएस को भी रेखांकित करता है।

इस कार में बतौर इंजन 1.2-पेट्रोल, 1.0-टर्बो और 1.2-डीजल इंजन दिया जा सकता है।

उम्मीद की जा रही है, कि एएक्स1 2021 के खत्म होने से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी।

वहीं इस साल के अंत में कोरिया में लांच किया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है,इस 2022 की शुरुआत में भारत के ब्रिकी के लिए देख सकते हैं।

कंपनी इस 4 लाख के आसपास की कीमत पर लांच करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker