रांची: आर्मी लैंड घोटाला मामले (Army Land Scam Cases) में IAS छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) को 4 मई को दिन में 11 बजे एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पहुंचना है।
घोटाले के संबंध में ED की टीम उनसे पूछताछ करेगी। जान लें कि इससे पहले ईडी ने छवि रंजन को एक मई को ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। बाद में ईडी द्वारा बीते 28 अप्रैल को भेजे गए समन में उन्हें 4 मई को उपस्थित होने को कहा गया।
इसके पहले 24 अप्रैल को भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि इसी मामले में ED ने 24 अप्रैल को भी उनसे पूछताछ की थी। सबसे पहले उनसे सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री में उनकी भूमिका के संबंध में पूछा गया था।
उनके खिलाफ बड़गाईं के CO मनोज कुमार (CO Manoj Kumar) द्वारा लगाए आरोपों के बारे में पूछा गया। CO ने पूछताछ में ईडी को बताया था कि उसे प्रदीप बागची द्वारा अंचल कार्यालय में जमा दस्तावेज पर संदेह था।
लेकिन, छवि रंजन द्वारा दबाव व दंडित करने की धमकी देने के बाद प्रदीप बागची के पक्ष में रिपोर्ट भेज दी। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री हुई।
छवि रंजन ने इन आरोपों का खंडन किया और सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले (Purchase and Sale Matters) में CO सहित वहां के कर्मचारियों को दोषी बताया। अब देखना है कि ईडी पूछताछ की कड़ी को कैसे आगे बढ़ाती है।