नई दिल्ली: देश के 40वें रक्षा सचिव के रूप में IAS Giridhar Armane ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया।
उन्होंने डिफेंस सेक्रेटरी (Defence Secretary) डॉ. अजय कुमार के रिटायर (Retired) होने के बाद उनकी जगह ली।
वह डिफेंस एक्सपो-2022 के दौरान विशेष कार्य अधिकारी के रूप में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में शामिल हुए थे।
केंद्र सरकार ने पिछले माह 19 अक्टूबर को कई विभागों के सचिवों में फेरबदल किया
केंद्र सरकार ने पिछले माह 19 अक्टूबर को कई विभागों के सचिवों में फेरबदल किया था, जिसके तहत अब नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सड़क परिवहन (Road Transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) के सचिव गिरिधर अरमाने को रक्षा विभाग (Department of Defense) में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में तैनात किया था।
अरमाने ने एक मई, 2020 को सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया था।
इससे पहले अरमाने कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह 2012-14 के दौरान पेट्रोलियम (Petroleum) एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Natural Gas) में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
अरमाने आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी
अरमाने आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं।
उन्होंने IIT मद्रास से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engeeneering) में एमटेक किया है और अर्थशास्त्र में परास्नातक भी हैं।
देश के नए रक्षा सचिव अरमाने ने आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएफटी नई दिल्ली, टाटा प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान पुणे के अलावा सिंगापुर और फ्रांस में वित्त और बैंक क्षेत्रों में प्रशिक्षण हासिल किया है।
इसके अलावा अरमाने ने आंध्र प्रदेश सरकार में फील्ड और पॉलिसी स्तर के विभिन्न पदों पर भी काम किया है और उन्हें संगठनात्मक और वित्त मामलों में व्यापक अनुभव हासिल है।
IIT कानपुर और मिनेसोटा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए रक्षा विभाग के सचिव डॉ. अजय कुमार की जगह कार्यभार संभाला है।
वह IIT कानपुर और मिनेसोटा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।
उन्हें मिनेसोटा विश्वविद्यालय ने अलग-अलग दो फैलोशिप से सम्मानित किया था। उन्होंने भारत के 39वें रक्षा सचिव के रूप में 23 अगस्त, 2019 को पदभार ग्रहण किया था।