IAS officers Transfer : झारखंड में 6 IAS अधिकारियों का तबादला

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने मंगलवार रात अधिसूचना जारी कर दी है।

परिवहन सचिव केके सोन को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया है, जबकि पर्यटन सचिव पूजा सिंघल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया।

सिंघल खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी।

इसके अलावा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है।

डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्य के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के श्रीनिवासन को परिवहन विभाग का सचिव, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अमित कुमार को उत्पाद आयुक्त बनाया गया है।

अमित कुमार अपने कार्यों के साथ झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे, जबकि श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के उपनिदेशक हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है।

Share This Article