IAS राजीव अरुण एक्का ने ED से मांगा समय

समन भेजकर 15 मार्च को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था

News Update
1 Min Read

रांची: ED के समन पर IAS राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) ने मंगलवार को ED से समय की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ED से गुजारिश की है कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में बजट सत्र 24 मार्च तक चलने की वजह से उस अवधि के बाद उन्हें बुलाया जाय।

एक्का ने ED को पत्र लिखा

इस संबंध में एक्का ने ED को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि BJP नेता बाबू लाल मरांडी के वीडियो क्लिप जारी करने के बाद पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर 15 मार्च को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।

TAGGED:
Share This Article