हजारीबाग से IED बम बरामद, किया गया डिफ्यूज

0
16
bom
Advertisement

हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में पुलिस ने अंगों थाना क्षेत्र के खुटवार गांव स्थित जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को आईईडी बम (IED bomb) बरामद किया है।

जंगल से बरामद बम जूट की बोरी में रखा हुआ था। हजारीबाग SP मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसपी को जानकारी मिली थी कि अंगों थाना क्षेत्र के खुटवार के जंगल में जूट की बोरी में विस्फोटक (Explosive) सामग्री होने की संभावना है।

हजारीबाग SP को मिली थी गुप्त सूचना

सूचना के सत्यापन के लिए हजारीबाग पुलिस, बीडीडीएस टीम (BDDS Team), झारखंड जगुवार और सीआरपीएफ (CRPF) 22 बटालियन के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया।

इसमें आईईडी बम बरामद किया गया। बरामद आईईडी बम को बीडीडीएस के टीम (BDDS Team) के द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।