नई दिल्लीः Instant Messaging लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप Whatsapp सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। जो हमेशा से ही अपने यूजर्स की सुविधा और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखता है।
कंपनी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस (Whatsapp Upcoming Features) प्रदान करने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। जिससे यूजर्स के बीच Whatsapp बेहद ही लोकप्रिय ऐप बन गया है।
Whatsapp का इस्तेमाल अब केवल चैटिंग के लिए ही नहीं, बल्कि वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग और फोटो व वीडियो ट्रांसफर के लिए किया जाता है। Whatsapp का इस्तेमाल केवल पर्सनल ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी होने लगा है।
कई लोग Whatsapp का गलत इस्तेमाल भी करते हैं। हर कोई कम्युनिकेशन के लिए अपना Whatsapp नंबर शेयर करते हैं। ऐसे में कई बार गलत हाथों में नंबर जाने की वजह से आपत्तिजनक मैसेज का सामना करना पड़ता है।
जिसकी वजह से Whatsapp का उपयोग करने में असहज हो जाते हैं। वैसे Whatsapp यूजर्स जानते हैं कि किसी नंबर को ब्लॉक करने के बाद उससे मैसेज नहीं आते।
लेकिन आपत्तिजनक मैसेज के खिलाफ एक्शन लेना बेहद जरूरी है और Whatsapp आपको इसकी सुविधा भी देता है। आइये जानते है Whatsapp पर किसी आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत कैसे की जा सकती है।
शिकायत करने की प्रक्रिया
- Whatsapp पर किसी आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत करना बेहद ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करें।
- इसके बाद जिस नंबर से मैसेज आया है उस चैट को ओपन करें।
- आप जिस मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं उस पर 3 सेकेंड तक प्रेस करके रखें।
- फिर आपको चैट में टॉप पर राइट साइड में तीन डॉट्स नजर आएंगे, उन पर क्लिक करें
- इसके बाद वहां आपको रिपोर्ट का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप उस यूजर का नंबर ब्लॉक करना चाहते हैं या नहीं?
- इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करें और इसके बाद आपको उस नंबर से मैसेज नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : TATA SKY ने बदला अपना पुराना नाम, अब कंपनी के इस नाम से दी जाएगी सर्विस