लाइफस्टाइल

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम

खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से इन दिनों भारी संख्या में लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं

Belly Fat : मोटापा (Obesity) सबसे खराब चीज होती है। ये ना केवल कई सारी बीमारियां अपने साथ लाती है बल्कि आपके ओवर ऑल पर्सनालिटी (Over All Personality) को भी बिगाड़ देती है।

मोटापा का सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल। खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान (Lifestyle and Wrong Eating Habits) की वजह से इन दिनों भारी संख्या में लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं।

Body के बाकी हिस्सों के मुकाबले पेट की चर्बी सबसे ज्यादा आपकी पर्सनालिटी (Personality) को बिगाड़ती है। मोटे पेट की वजह से कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है।

बढ़े वजन से परेशान लोग हर बार वजन घटाने का सोचते हैं लेकिन आलसपन और बिगड़ी लाइफस्टाइल (Laziness and bad lifestyle) की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते हैं।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

आसानी से हो सकता है वजन कम

लेकिन अगर कुछ समय तक सही तरीके से वेट लॉस रूटीन (Weight Loss Routine) को फॉलो किया जाए तो आसानी से वजन घटाया जा सकता है। वजन घटाने का सबसे अच्छा समय सुबह का माना जाता है।

हेल्दी मॉर्निंग रूटीन (Healthy Morning Routine) को फॉलो कर आप काफी तेजी से वजन घटा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप तेजी से वजन घटा सकते हैं।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

वजन घटाने ऐसी होनी चाहिए मॉर्निंग रूटीन:

रोज़ सुबह पिए गर्म पानी

वजन घटाने (Reduce weight) के लिए आप गुनगुने पानी का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी के साथ करें।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

ये पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही सुबह गर्म पानी पीने से मेटाबॉलिज्म (Metabolism) भी बूस्ट होता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

नाश्ते स्किप ना करें

कई लोग Weight Loss करने के चक्कर में नाश्ता स्किप कर देते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

नाश्ते में अनहेल्दी फूड्स (Unhealthy Foods) को शामिल करने की जगह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स को शामिल करें।

हल्का हेल्दी स्नैक्स

वेट लॉस (Weight Loss) के चक्कर में पूरे दिन भूखे रहने की बजाय पूरे दिन हल्का हल्का हेल्दी स्नैक्स (Healthy Snacks) लेते रहें।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

Unhealthy Foods को खाने से बचें।

वर्कआउट करना बेहद जरूरी

सुबह के समय Workout करना बेहद जरूरी होता है। Workout के लिए Exercise बहुत सहायक साबित होता है। सुबह Excercise करने से आपको एक्स्ट्रा वेट (Extra Weight) को कम करने में मदद मिलती है।

तोंद लटकने लगे तो कितना लगता है खराब, बचना है तो करिए यह काम, हो जाइएगा स्लिम-If the belly starts hanging, how bad it feels, if you want to avoid it, then do this work, you will become slim

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह (Medical Advice) जरूर लें। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker