HomeUncategorizedलिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके...

लिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके लक्षण

Published on

spot_img

Liver Treatment : Liver हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंदरुनी ठोस अंग (Solid Internal Organs) है। लिवर शरीर के लिए फैक्ट्री (Factory) का काम करता है। लिवर हमारे शरीर में 500 से अधिक काम करते हैं। लिवर प्रोटीन (Protein), कोलेस्ट्रॉल (Cholestrol), हार्मोन (Hormone) सहित कई महत्वपूर्ण चीजों को बनाता है जो शरीर के लिए जरूरी है।

लिवर (Liver) ही भोजन में जाने वाले सभी तरह के जहर (Poison) को निकालकर बाहर फेकता है। लिवर अपनी सफाई भी खुद कर लेता है। लिवर खराब होने लगे तो हमारे पेट में भोजन (Food) पचेगा ही नहीं।

लिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके लक्षण- If water is filled in the liver, get treatment immediately, know its symptoms

सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती

इसलिए अगर Liver खराब हो जाए तो जिंदगी पर संकट आने लगता है। लिवर की कई बीमारियां (Many Diseases) होती हैं। इनमें एक है Ascites। इसे जलोदर भी कहा जाता है।

इस बीमारी में पेट (Stomach) में पानी भर जाता है। जब बीमारी गंभीर हो जाती है तब पानी या फ्लूड (Water or Fluid) छाती और फेफड़े में पहुंचने लगता है। इस स्थिति में कुछ निगलना भी मुश्किल हो जाता है। सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है।

लिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके लक्षण- If water is filled in the liver, get treatment immediately, know its symptoms

असाइटिस बीमारी में शुरुआत में बहुत ही सामान्य लक्षण दिखते

Ascites बीमारी में शुरुआत में बहुत ही सामान्य लक्षण दिखते हैं जिसके कारण लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आमतौर पर कमजोरी और थकान (Weakness and Fatigue) पहले दिखते हैं लेकिन जैसे ही बीमारी बढ़ती है शरीर के कई अंगों में सूजन होने लगती है।

आइए जानते हैं कि लिवर (Liver) में पानी भरने के क्या-क्या लक्षण है।

लिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके लक्षण- If water is filled in the liver, get treatment immediately, know its symptoms

क्यों लिवर में भरता है पानी

होपकिंस मेडिकल (Hopkins Medical) के मुताबिक Ascites बहुत घातक बीमारी है। आमतौर पर जब लिवर में सिरोसिस (Cirrhosis) नाम की बीमारी होती है तब लिवर में पानी भरना शुरू हो जाता है।

सिरोसिस का मुख्य कारण अधिक अल्कोहल (Alcohol) का सेवन करना है। हालांकि हार्ट संबंधी कुछ जटिलताएं, डायबिटीज (Diabetes) में डायलिसिस, प्रोटीन (Protein) का बहुत कम हो जाना और कुछ प्रकार के इंफेक्शन के कारण भी असाइटीज या जलोदर हो सकता है।

लिवर में अगर भर गया पानी तो तुरंत कराएं इलाज, जानिए इसके लक्षण- If water is filled in the liver, get treatment immediately, know its symptoms

पानी भरने के क्या-क्या है लक्षण

1. पेट में सूजन-जलोदर (Ascites) जब गंभीर हो जाता है तब पेट बड़ा होने लगता है। इसमें सूजन होने लगती है।

2. वजन का बढ़ना-Ascites में बिना डाइट (Diet) बढ़ाए ही वजन बढ़ जाता है। खासकर पेट बहुत फूल जाता है।

3. पेट भरा हुआ महसूस होना– जब जलोदर होता है तब पेट हमेशा भरा हुआ महसूस होता है और पेट भारी लगता है।

4. पेट से संबंधित समस्या-चूंकि लिवर (Liver) का सीधा संबंध पाचन (Digestion) से है। इसलिए जब जलोदर होता है तब खाना सही से नहीं पचता। पेट में ब्लॉटिंग रहता है। उल्टी और मतली (Vomiting and Nausea) की भी शिकायत रहती है।

5. पैरों में सूजन-जलोदर होने पर निचले पैर में सूजन होने लगती है। पेट के उपर भी सूजन दिखती है।

6. सांस लेने में तकलीफ-गंभीर स्थिति में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

7. बवासीर-असाइटीस होने पर बवासीर भी हो जाता है। इससे काफी तकलीफ होती है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...