हेल्थ

Irregular Menstruation से हैं परेशान तो खाएं ये सुपरफूड, कुछ ही दिनों में हो जाएगी ठीक

आइए जानते है उन Superfoods के बारे में जो Irregular Menstruation की परेशानी को दूर करने में मददकरती है।

Irregular Menstruation की परेशानी कई लड़कियों को झेलना पड़ता है। अनियमितता पीरियड्स के शुरुआती दिनों में गंभीर नहीं होती लेकिन बाद के सालों में अगर परेशानी जस की तस रहती है तो चिंता का विषय बन जाती है। Irregular Menstruation सेहत को भी प्रभावित करती है।

Menstrual Cycle कई कारणों से बिगड़ सकती है, जैसे हार्मोन्स में बदलाव, खान-पान में गड़बड़ी, बहुत मोटा या पतला होना, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, तनाव या बुरा स्लीपिंग शेड्यूल आदि।

अगर पोषक तत्वों की कमी से पीरियड्स समय पर नहीं आते तो आप अपनी डाइट में सुधार करके इस दिक्कत से निकल सकते है।

If you are troubled by Irregular Menstruation, then eat this superfood, it will be fine in a few days

आइए जानते है उन सुपरफूड के बारे में जो Irregular Menstruation की परेशानी को दूर करने में मदद करती है।

हल्दी

If you are troubled by Irregular Menstruation, then eat this superfood, it will be fine in a few days

हल्दी शरीर के निचले हिस्से में ब्लड फ्लो ठीक कर सकती है। पीरियड्स की अनियमितता को दूर करने के लिए हल्दी का दूध या हल्दी का पानी पिएं। पीरियड समय पर आना शुरू हो जाएगा।

अदरक

If you are troubled by Irregular Menstruation, then eat this superfood, it will be fine in a few days

अगर आप रोजाना अदरक का सेवन करते हैं तो आपको देर से पीरियड (Period) आने की परेशानी नहीं होगी। अगर आपके पीरियड्स की डेट निकल गई है तो अदरक को घिस कर शहद के साथ खाएं।

गुड़

If you are troubled by Irregular Menstruation, then eat this superfood, it will be fine in a few days

गुड़ खाने से पीरियड्स समय पर हो सकते है।आपको रोजाना गुड़ का सेवन करना चाहिए।आप चाहें तो इसे अदरक (Ginger) या तिल के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं।

चुकंदर

If you are troubled by Irregular Menstruation, then eat this superfood, it will be fine in a few days

आयरन, फाइबर और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर ब्लोटिंग से राहत देता है जो पीरियड्स के समय ज्यादातर लड़कियों को होती है। ये पीरियड्स होने में मदद कर सकता है।

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़ें : Mahashivratri Special : ऐसे करें महादेव की आराधना, बनेंगे सारे बिगरे काम, जाने पूजा करने की विधि 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker