Amazon EMI Offer : आपने भी Smartphone खरीदने का मन बनाया हुआ है, तो आपके पास ये एक बेस्ट मौका है, क्योंकि Amazon की तरफ से स्मार्टफोन EMI कॉर्निवाल (Smartphone EMI Carnival) शुरू किया गया है।
यह कॉर्निवाल (Carnival) 1 जून से शुरू हो रहा है, जो कि 30 जून तक जारी रहेगा। इस SALE में स्मार्टफोन को शानदार EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। Amazon की ओर से 1,125 रुपये मंथली EMI ऑप्शन में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
इसके अलावा अमेजन की तरफ से HDFC कार्ड पर 55 रुपये रोजाना के हिसाब से 24 माह की EMI option भी दिया जा रहा है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड से 5,250 रुपये इंस्टैट डिस्काउंट पर स्मार्टफोन (Smartphones at Instant Discount) खरीद पाएंगे।
यह एक No-Cost EMI option है। इसमें आपको 12 माह, 9 माह और 6 माह की EMI ऑप्शन में स्मार्टफोन खरीदने का Option दिया जाएगा।
यह एक आसान पेमेंट ऑप्शन हैं
Amazon की तरफ से 60 हजार रुपये का Instant Discount Offer दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स नया स्मार्टफोन (New Smartphone) खरीद सकते हैं। इसमें किसी तरह के हिडेन चार्ज नहीं शामिल किए गए हैं।
यह एक आसान पेमेंट ऑप्शन हैं, जहां से आप 60 सेकेंड में Instant Credit हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको जिस प्रोडक्ट को खरीदना है, उसके प्रोडक्ट पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा।
इसके बाद Other EMIs Option को Select करना होगा। जहां आपको कई तरह के EMI प्लान को दिखेंगे। इसमें से किसी एक प्लान को सेलेक्ट करना होगा।
तीन माह के बाद आप कुल 30 हजार रुपये देंगे
मान लीजिए आपने 29,362 रुपये का एक स्मार्टफोन (Smart Phone) खरीदा। लेकिन आपने तीन माह का EMI Option चुना, तो आपको हर माह ईएमआई के तौर पर 10,000 रुपये देने होंगे।
इसमें 9682 रुपये मूलधन और 318 रुपये ब्याज होगा। इस तरह तीन माह के बाद आप कुल 30 हजार रुपये देंगे। इसमे 29,362 रुपये मूलधन और 638 रुपये ब्याज (Interest) होगा।