रांची: राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने गोमिया (Gomia) विधायक डॉ. लंबोदर महतो (Lambodar Mahto) को ITI शीघ्र शुरू करने को लेकर आश्वस्त किया।
मंत्री ने आश्वस्त किया है कि तेनुघाट (Tenu Ghat) और कसमार में बनकर तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा।
उद्घाटन ना होने के कारण शैक्षणिक सत्र प्रारंभ नहीं हो रहा
गोमिया विधायक (Gomia MLA) ने मंत्री से मिलकर बुधवार को कहा कि लंबे समय से दोनों ITI अपने -अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है।
उद्घाटन (Inauguration) नहीं होने की वजह से शैक्षणिक सत्र (Academic Session) भी प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
यह भी कहा कि आईटीआई के प्रारंभ हो जाने का लाभ गोमिया विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को प्राप्त हो सकेगा। छात्र रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।