झारखंड

रामगढ़ में अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चार लोगों पर FIR

इसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ट्रक कॉलोनी की ओर से निकल रहा था

रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ऑफिस क्षेत्र में अवैध कोयले (Illegal coal) से लदा एक ट्रक जब्त किया गया है। इस मामले में सीसीएल केरला परियोजना के सुरक्षा प्रहरी उजय कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ट्रक कॉलोनी की ओर से निकल रहा था।

किसी ने भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की अवैध कोयले से लदा ट्रक निकाला जा रहा है। CCL के सुरक्षा प्रहरी जब वहां पर पहुंचे तो उन्होंने तत्काल वेस्ट बोकारो पुलिस (West Bokaro Police) को इस बात की सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ट्रक पर न तो चालक था और ना ही कोई अन्य व्यक्ति। किसी ने भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।

जांच के दौरान पता चला कि गोसी वन क्षेत्र से अवैध कोयले से लदा ट्रक बाहर निकाला जा रहा था। इस मामले में गौसी निवासी करण महतो, परसा बेड़ा निवासी मनोज मांझी, चैनपुर निवासी प्रभात कुमार उर्फ वकील और सिराज अंसारी के द्वारा चार पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर इस अवैध कोयले का कारोबार (business) किया जा रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker