कोडरमा में अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त

इस दौरान हीरोडीह से 4, तेतरियाडीह से 3, तिलोकरी से 3 बालू लदे कुल 10 ट्रैक्टर को पकड़कर जयनगर थाना लाया गया

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिला अंतर्गत जयनगर अंचल क्षेत्र के हिरोडीह, तेतरिया और तिलोकरी गांव में एवं चंदवारा अंचल क्षेत्र के कांटी और बाजपुर गांव के गोखाने नदी के समीप अंचलाधिकारी ओम बड़ाईक एवं अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल (Ram Ratan Kumar Barnwal) ने शनिवार को बालू के अवैध खनन व कारोबार (Illegal Mining and Business of Sand) के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान हीरोडीह से 4, तेतरियाडीह से 3, तिलोकरी से 3 बालू लदे कुल 10 ट्रैक्टर (Tractor) को पकड़कर जयनगर थाना लाया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस बल मौजूद थी

अंचलाधिकारी जयनगर ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। चंदवारा अंचल क्षेत्र के कांटी और बाजपुर गांव के गोखाने नदी के समीप से अंचलाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर कुल 3 बालू लदे वाहनों को जब्त कर थाना तिलैया Dam OP Campus में सुरक्षित रखा गया है।

छापेमारी अभियान (Raid Operation) के दौरान पुलिस बल मौजूद थी। घटना की जानकारी DMO दरोगा राय एवं अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है।

Share This Article