नई दिल्ली: Odisha के बालासोर (Balasore) में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident) से कई लोगों का रेल यात्रा (Train Journey) से विश्वास उठ गया है।
ऐसे में इस हादसे में जिम्मेदार पाए गए 3 रेलवे कर्मचारियों को CBI ने गिरफ्तार किया है।
धारा 304 के तहत गिरफ्तारी
तीनों को IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी।
आरोपियों पर लगा धारा 201भी
जिन 3 रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) MD आमिर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) शामिल हैं।
इनके खिलाफ IPC की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना, या अपराध को लेकर गलत जानकारी देना) भी जोड़ी गई है।
IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाता है।
सजा में अपराध की गंभीरता के आधार पर आजीवन कारावास और जुर्माना या कठोर कारावास शामिल है।
गैर इरादतन हत्या का दायरा व्यापक होता है और सभी गैर इरादतन हत्याएं, हत्या नहीं होती हैं।
CBI ने किया स्टेशन को सील
बता दें कि बालासोर में जिस बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ था वहां से लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं।
हादसे के बाद CBI ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण को जब्त कर इस स्टेशन को सील कर दिया था।
अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। 2 जून को वहां तीन ट्रेनें हादसाग्रस्त हो गई थीं जिसमें 292 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1,208 अन्य घायल हो गए थे।
कोरोमंडल एक्सप्रेस को मिला था ‘गलत सिग्नल’
बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी थी।
रिपोर्ट में ‘मानवीय चूक’ और कोरोमंडल एक्सप्रेस को ‘गलत सिग्नल’ दिए जाने की बात कही गई थी।
हालांकि, रिपोर्ट में बाकी जानकारी गुप्त रखी गई थी। रेलवे बोर्ड अब CBI जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास 2 जून को ट्रिपल हादसा हुआ था।
यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।
इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे।
इस हादसे में 292 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 1100 लोग जख्मी हुए थे।
ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का ट्रांसफर
बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन के कई अधिकारियों पर अब तक इसकी गाज गिर चुकी है।
ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न जोन का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
SER जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को कर्नाटक के येलहंका में रेल व्हीकल फैक्ट्री में महाप्रबधंक के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने 30 जुलाई, 2021 को महाप्रबंधक का पद संभाला था।
वह अब कर्नाटक के यलहंका में रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक का पद संभालेंगी। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने सहायक महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक समेत जोन के पांच सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।