धनबाद में मछली कारोबारी के साथ मारपीट कर अपराधी लूट ले गए 4 लाख

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : भूली ओपी क्षेत्र के बिनोद बिहारी चौक के समीप कुछ अपराधियों द्वारा मछली कारोबारी (Fishmonger) शहबाज खान उर्फ शेरू के साथ मारपीट करने का मामला (Assault Case) सामने आया है।

यह घटना 3 दिसंबर को देर रात बिनोद बिहारी चौक के समीप घटित हुई। जहां अपराधियों ने शहबाज खान को मारने के बाद उससे लगभग 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

बंगाल के कारोबारी के साथ गुजर रहे थे कारोबारी

इस संबंध में मछली कारोबारी ने भूली ओपी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी शहबाज खान उर्फ शेरू ने बताया कि वह बंगाल के कारोबारी पार्टनर इमरान के साथ अपनी कार संख्या WB 38 AH-2692 से बिनोद बिहारी चौक होते हुए जा रहे थे।

तभी अचानक कुछ युवकों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। युवकों ने डंडे व पत्थर से मारकर उन्हें घायल कर दिया और तगादा की रकम 4 लाख 500 रुपए लूट ले गए।

इस दौरान उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।शिकायत दर्ज कराने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। जिसके बाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों (Criminals) की तलाश कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article