धनबाद: होली (Holi) के दिन शराब के नशे में सिंदरी गोशाला ओपी क्षेत्र के गोशाला बाजार (Gaushala Bazar) में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे (Lathi-Poles) चले। इस दौरान एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सोंधी मोड़ स्थित आवास पर पहले पक्ष ने पथराव (Stone Pelting) किया। घर के शीशे व दरवाजे तोड़ डाले। घायलों में गोशाला नूतनडीह बस्ती निवासी कारु महतो के पुत्र विकास महतो, अरुण महतो व प्रकाश मंडल शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चासनाला CHC में इलाज के बाद SNMMCH धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोशाला ओपी पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।
पुलिस में किसी पक्ष ने नहीं दर्ज कराई है शिकायत
दूसरे पक्ष ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की बात साझा की थी। गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो (Gaushala OP Incharge Vikas Kumar Matho) ने बताया कि घटना संज्ञान में है, लेकिन किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।