झारखंड

गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गए बाइक सवार तीन युवक, एक निकला, मगर दो…

बताया जाता है कि तीनों युवक गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहे थे

गिरिडीह : गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरगंडा स्थित निर्माणाधीन पुराने पुल (Old Bridge Under Construction) के पास रविवार की देर रात को हजारीबाग के तीन बाइक सवार युवक उसरी नदी की तेज धार में बह गए।

ये युवक हैं- आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर कुमार मेहता (Manish Mehta and Shankar Kumar Mehta)। ये बेंगाबाद से अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि तीनों युवक गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहे थे।

इसी दौरान घटना घट गई। शंकर तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन आनंद और मनीष (Anand and Manish) अभी भी लापता हैं। सोमवार सुबह से उनकी तलाश की जा रही है।

इस तरह तीनों आए धार की चपेट में

बताया जाता है कि रास्ता खोलते समय गिरिडीह कॉलेज (Giridih College) के बाद मैप ने दो रास्ते दिखाए तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।

यहां आकर तीनों को रास्ता नहीं दिखा। शंकर बाइक से उतर कर नदी की धार को नापने की कोशिश करने लगा और इसी क्रम में वह बह गया। शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए।

दोनों शंकर को खोजने लगे, लेकिन तेज धार में ये दोनों भी बहने लगे। इस बीच शंकर (Shankar) तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन मनीष तथा आनंद का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker