गढ़वा: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) पारा शिक्षकों (Para Teachers) के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन (Certificate Verification) का टिम सभी जिलों में करवा रही है।
इस दौरान यह खबर मिल रही है कि जांच में गढ़वा प्रखंड के दो पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।
विभागीय स्तर पर दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। किसी ने भी अब तक स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
शैक्षणिक प्रमाण पत्र में पाई गई भिन्नता
इस विषय में BPO रविन्द्र मेहता का कहना है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही कैलान के पारा शिक्षक रूपदेव सिंह और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोनमंडरा खोह के पारा शिक्षक चंद्रदेव उरांव का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के लिए संबंधित बोर्ड को भेजा गया था।
सत्यापन संबंधित बोर्ड से नहीं हो पाया है। शैक्षणिक प्रमाण पत्र में भिन्नता पाए जाने पर उक्त दोनों शिक्षकों से पक्ष जानने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं मिलने पर दोनों पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर FIR दर्ज कराई जाएगी।