झारखंड

… खूंटी में ग्रामीणों ने रांची पुलिस को ही बना लिया बंधक, इस तरह मिली मुक्ति…

पूरी पुलिस टीम को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया और इसी रूप में लगभग डेढ़ घंटे तक रखा

खूंटी: उग्रवादी (Militant) के मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के आधार पर शुक्रवार की देर शाम रांची जिले के नामकुम थाने की पुलिस खूंटी थाना क्षेत्र के डूमरदगा गांव में गई थी।

पूरी पुलिस टीम (Police Team) को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया और इसी रूप में लगभग डेढ़ घंटे तक रखा। सूचना पाकर खूंटी और कर्रा थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। इसके बाद रांची पुलिस टीम को ग्रामीणों की भीड़ से मुक्ति मिली।

ग्राम प्रधान को सूचना दिए बिना पुलिस के आने से भड़के ग्रामीण

बताया जाता है कि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान (Head of Village) को सूचना दिए बिना पुलिस गांव में आकर एक व्यक्ति से पूछताछ करने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस से पूछा कि वह किस मामले में पूछताछ करना चाह रही है।

इस पर पुलिस ने कुछ नहीं बताया। जब पुलिस टीम गांव के राई मुंडाइन के घर में जबरन घुसी और उसके बेटी-दामाद (Daughter-in-Law) से मोबाइल छीनकर ले जाने लगी, तो ग्रामीण भड़क गए।

पुलिसकर्मियों (Policemen) को जाने से रोकने लगे। ग्रामीणों को जुटता देख पुलिस टीम वहां से खिसकने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker