बिहार

लालू के ठेठ भोजपुरिया अंदाज में बोल उठी उनकी जवानी की ताकत, ‘उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म…’

RJD अध्यक्ष लालू स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा (Bhojpuri language) का भी खूब इस्तेमाल किया

पटना : Bihar में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

जहां पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यालय मौजूद थे।

लालू के ठेठ भोजपुरिया अंदाज में बोल उठी उनकी जवानी की ताकत, 'उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म…' In Lalu's typical Bhojpuri style, the power of his youth arose, 'Uproot Deb, Narendra Modi, understand, more oppression…'

आइए देखे क्या कहाँ लालू ने..

RJD अध्यक्ष लालू स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा (Bhojpuri language) का भी खूब इस्तेमाल किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को उखाड़ फेंकना है।

लालू ने भोजपुरी में कहा, उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म नहीं करना, कोई ठहरा नहीं, जिस पर चाहते हैं, मुकदमा करो-मुकदमा करो, जब तू ना रहबा, तब का होई।

लालू के ठेठ भोजपुरिया अंदाज में बोल उठी उनकी जवानी की ताकत, 'उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म…' In Lalu's typical Bhojpuri style, the power of his youth arose, 'Uproot Deb, Narendra Modi, understand, more oppression…'

लोग एकजुट हो रहे हैं, तो उन्हें डराया जा रहा

उन्होंने कहा कि देहात में पहले लोग गरीबों को इसतरह की सताते थे। वे गरीबों को कहते थे कि कोर्ट में केस कर देंगे, हाईकोर्ट तक पहुंचा देंगे।

लालू ने हालांकि कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। लालू ने कहा कि आज हमारे भाईचारा को रौंदा जा रहा है।

प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफरत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उस खत्म करने की कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं,तब उन्हें डराया जा रहा है।

लालू के ठेठ भोजपुरिया अंदाज में बोल उठी उनकी जवानी की ताकत, 'उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म…' In Lalu's typical Bhojpuri style, the power of his youth arose, 'Uproot Deb, Narendra Modi, understand, more oppression…'

NCP की टूट को लेकर BJP को आड़े हाथों लेकर कहा

उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर पुराने सभी नेताओं को भी याद किया। उन्होंने NCP की टूट को लेकर भी BJP को आड़े हाथों लेकर कहा कि पटना में विपक्ष को लेकर हमलोग बैठक बुलाए थे। हमलोग एकजुट हैं।

इसके पहले लालू प्रसाद यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। लालू यादव ने इसके बाद झंडोतोलन किया।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, कांति सिंह सहित बिहार के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker