झारखंड

लोहरदगा में बारातियों पर चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौत, चार रिम्स रेफर

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला गांव में बुधवार को DJ लदा वाहन नाचते-झूमते बारातियों (Wedding Parties) की भीड़ में घुस गया।

वाहन की चपेट में आने से एक बाराती की मौत (Death) हो गई जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कई लोगों को हल्की चोट भी लगी है। घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

गंभीर रूप घायलों को किसी तरह कुडू अस्पताल (Kudu Hospital) लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज (First Aid) के बाद रांची RIMS रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर थाना प्रभारी (Station Incharge) विश्वजीत कुमार सिंह कुडू अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हालचाल लिया और पूछताछ की।

वाहन का चालक गाड़ी को खड़ा कर नाच गान देखने लगा

घायलों में श्यामजी उरांव ने बताया कि लातेहार थाना (Latehar Police Station) क्षेत्र के कीता गांव निवासी पांडू उरांव के पुत्र मनोज उरांव की शादी कुडू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठी टोला निवासी सुखदेव उरांव के पुत्री पूजा कुमारी से तय हुई थी।

बुधवार को शादी करने के लिए घर से सुबह दस बजे बारात लेकर पहुंचे थे। सभी बाराती नाचते गाते लड़की के घर जा रहे थे। इसी बीच बाजा लदा वाहन का चालक गाड़ी को खड़ा कर नाच गान देखने लगा।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इस बीच किसी बाराती ने वाहन की चाभी को घुमा दिया। इससे वाहन स्टार्ट (Start) होकर नाचते-गाते बारातियों के बीच घुस गया। वाहन की रफ्तार अचानक बढ़ गई। इससे बारातियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बाराती बदहवास होकर भागने लगे।

इस दौरान वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया। इसमें कीता गांव निवासी सूरज उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। कीता गांव निवासी अमर लोहरा, सीरीस उरांव, रौशन उरांव, रमंती कुमारी, रंजन उरांव, श्यामजी उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल चार बारातियों अमर लोहरा, रौशन उरांव, सुमति उरांव, रमंती कुमारी को रांची RIMS रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker