Homeझारखंडरांची में नए साल पर डैम व फॉल में सिक्योरिटी टाइट, NDRF...

रांची में नए साल पर डैम व फॉल में सिक्योरिटी टाइट, NDRF व गोताखोरों की टीम होगी तैनात, खतरनाक जगहों पर सेल्फ ना लेने की अपील

Published on

spot_img

रांची : नया साल 2021 शुरू होने में एक-दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में नए साल के स्वागत में सैलानियों की भीड़ डैम और फॉल में उमड़ना तय है।

इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की है। वैसे फॉल और झरने जहां डूबने का खतरा है, उन जगहों पर एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लें।

डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरें। हालांकि, खतरनाक स्थलों की लाल रिबन से घेराबंदी भी कर दी गई है।

उससे आगे किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा रांची पुलिस ने अपील की है कि डूबने वाले खतरनाक स्थलों पर सेल्फी लेने से बचें।

Funny Quotes to Celebrate the New Year

मजिस्ट्रेट समेत अतिरिक्त बल होंगे तैनात 

जिले भर में 700 से अधिक अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। शहर के इर्द-गिर्द 50 शक्ति कमांडों भी तैनात की गई हैं। इसके अलावा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मजिस्टे्रटों की तैनाती भी की गई है।

सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र केंद्र खोले जाएंगे। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर एक सूचना बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर सावधानी बरतने की अपील की जाएगी है। उसमें स्थानीय थाना प्रभारी व डीएसपी का नंबर अंकित किया जाएगा। साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 100 पर सूचना देने की अपील भी की गई है।

New Year 2020 Party in Mumbai | New Year Celebration in Mumbai | Times of India Travel

महिलाओं से बदसलूकी रोकेगी शक्ति कमांडो 

शहर के अधिकांश ऐसे स्थल जहां छेडख़ानी और महिलाओं से बदसलूकी की जाती है, जहां शक्ति कमांडो तैनात होंगी।

इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इलाके के थानेदार और डीएसपी भी इसपर विशेष नजर रखेंगे।

सुरेंद्र झा रांची के एसएसपी बने, अमित रेणु को गिरिडीह की जिम्मेदारी

रांची पुलिस ने की अपील

-ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें।

-नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।

-हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं।

-ट्रिपल राइडिंग ना करें, ओवरटेक से बचें।

पिकनिक स्पॉट पर बरतें सावधानी

-धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है।

-अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें।

-वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें। डबल लॉक जरूर लगाएं।

-अपने सामानों का ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें।

-पिकनिक स्पॉटों पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं। अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।

-पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में जाएं। लाइफ जैकेट जरूर पहनें।

-अनावश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं।

 

spot_img

Latest articles

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...

फैक्टरी में भीषण आग, प्लास्टिक ग्लास यूनिट जलकर राख, लाखों का नुकसान

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह अंजनी प्लास्ट...

4 ड्रग पेडलर्स अरेस्ट, 30 हजार की ड्रग्स जब्त

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम के बड़सोल थाना एरिया में मंगलवार को ग्रामीण पुलिस ने...

खबरें और भी हैं...

सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्टाफ की Alertness से बचा बड़ा हादसा

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता...

झारखंड कैबिनेट मीटिंग कल, CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में होंगे बड़े फैसले!

Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन...

फैक्टरी में भीषण आग, प्लास्टिक ग्लास यूनिट जलकर राख, लाखों का नुकसान

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह अंजनी प्लास्ट...