रांची में UP का युवक चुटिया में रह कर लोगों के घरों में कर रहा था चोरी, हुआ गिरफ्तार ; सोना, चांदी और हीरा बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: Ranchi (रांची) की चुटिया थाना पुलिस (Chutiya Police) ने चोरी के 12 से अधिक मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

उसकी पहचान रवि शर्मा उर्फ सूडू शर्मा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। वर्तमान में वह चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 8 राजाराम के मकान में किराए में रह रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

SSP किशोर कौशल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रवि शर्मा उर्फ सुड्डू शर्मा को पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने 12 से अधिक कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है।

आरोपित (Criminal) ने बताया कि उसने विगत तीन वर्षों से कई बंद घरों में आभूषण (Jwellery) और अन्य कीमती सामानों की चोरी की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसकी निशानदेही पर उसके द्वारिकापुरी (Dwarkapuri) स्थित किराये के घर से भारी मात्रा में चोरी के सोना, चांदी और हीरा के आभूषण के साथ चांदी, पीतल, कांसा के बर्तन, सिक्का, दर्जनों मोबाईल, LED, नकदी एवं अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में डीएसपी दीपक कुमार, थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, जितेन्द्र प्रसाद वर्मा, गणेश कुमार यादव, सुभाष चन्द्र लकड़ा, चंदन कुमार साहा, रणविजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article