रांची में बकरी चोरी कर कार से भाग रहे थे युवक, ग्रामीणों ने जमकर धुना,पुलिस नहीं पहुंचती तो..

0
23
Goat Theft
Advertisement

रांची: सोमवार को बकरी चोरी (Goat Theft) कर कार से भाग रहे थे दो युवक। इस बीच ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा। पिटाई करने के बाद दोनों के हाथ-पैर बांध दिए।

इस बीच पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। समय पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों आरोपियों (Accused) को ग्रामीणों से बचा लिया। इसके बाद दोनों को थाना लेकर चली गई।

थाने में आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही है। मामला रांची के नामकुम थाना (Namkum Police Station) क्षेत्र के महुआटोली का है।

कार का पीछा कर लोगों ने चोरों को पकड़ा

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक चोरी की नीयत से गांव पहुंचे थे। बकरी चुराकर (Stealing a Goat) कार से भाग रहे थे।

इसी बीच उनकी नजर चोरों पर पड़ी। ग्रामीणों ने उनका पीछा कर उन्हें महुआ टोली के पास दबोच लिया।