रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में होली के दिन दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि आस-पड़ोस के युवकों के बीच ही झगड़ा हुआ। इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हैं।
18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा (Rajesh Sinha) ने बताया है कि इस मामले में दो लोगों- धीरज और गोविंद ने शिकायत दर्ज कराई है।
करीब 18 लोगों पर FIR दर्ज है। Video Viral होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नशा करने के बाद लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
क्या है मामला
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर के रामनगर मुहल्ले में होली पर बुधवार को गाना बजाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट (Fight Between Two Neighbors) हुई। इस दौरान सात लोग घायल हो गए।
धीरज कुमार व गोविंद सिंह के परिजनों के बीच देखते ही देखते मामला कहासुनी से हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंचा। सूचना मिलते ही गश्ती टीम ने उस वक्त दोनों पक्षों को शांत करा दिया। लेकिन पुलिस (Police) के वहां से जाते ही दोनों पक्ष फिर से उलझ गए।
पुलिस के मुताबिक धीरज के परिवार के युवक गाना बजाने को लेकर गोविंद सिंह (Govind Singh) के परिजन से उलझ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। बीच-बचाव में कई दूसरे लोग भी चोटिल हो गए।
आरोप है कि हरवे-हथियार से लैस होकर सोनू ठाकुर, राजू ठाकुर, सूरज, सन्नी समेत अन्य गोविंद के घर पहुंचे और नगदी, जेवर लूट लिए। महिला-युवतियों पर हमला बोल दिया। इसमें एक महिला का सिर फट गया।
घर के बाहर खड़ी बाइक व स्कूटी (Bike and Scooty) क्षतिग्रस्त कर दी। इधर दूसरे पक्ष के धीरज, दशरथ समेत अन्य का आरोप है कि गाना बजाने को लेकर हुई मामूली बात को लेकर हुए विवाद में गोविंद के मकान की छत से ईंट-पत्थर (Stone Brick) बरसाए गए। इसमें उसके परिवार के सदस्यों समेत 7 लोग जख्मी हो गए।