7वीं JPSC मामले में हाईकोर्ट ने आयोग को जवाब देने का दिया अंतिम मौका, 21 जून को काउंटर एफिडेविट…

अदालत ने आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में जस्टिस SN पाठक की अदालत में सातवीं झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) के अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल 14 याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई।

अदालत ने आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है। इस मामले में कोर्ट ने 21 जून को काउंटर एफिडेविट (Counter Affidavit) के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।

इसलिए दायर हुई याचिका

विदित हो कि इस संबंध में अंजलि बाखला और सुनील कुमार सुमन सहित अन्य ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की है।

याचिका में JPSC की ओर से विज्ञापन शर्तों के अनुरूप Cast Certificate जमा नहीं करने के आधार पर नियुक्ति से बाहर करने के आदेश को चुनौती दी गई है।

Share This Article