लोहरदगा: गुलाब ईंट भट्ठा के मालिक उपेंद्र कुमार साहू (Upendra Kumar Sahu) से तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के नाम पर अपराधियों ने ₹500000 की लेवी (levy) मांगी थी।
देने में असमर्थता जताने के बाद रविवार की रात को उनके घर पर अपराधियों ने फायरिंग (Firing) की और पोस्टर साट दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र के निगनी गांगू पाड़ा का है। 24 घंटे के भीतर लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
पुलिस ने ली घटना की जानकारी
घटना की सूचना पर ADPO बीएन सिंह (ADPO BN Singh) एवं सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने दाल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की।
साथ ही घर के बाहर दीवार पर सटे पोस्टर (Posters) एवं घर पर चली गोली के खोखा को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।