Income Tax Department ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.83 लाख करोड़ रुपये लौटाये

0
21
Advertisement

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.09 करोड़ करदाताओं को 1.83 लाख करोड़ रुपये लौटाये हैं।

इसमें 2020-21 में 34,202.31 करोड़ रुपये के 1.70 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 के बीच 2.09 करोड़ करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक राशि लौटायी है।’’

रिफंड के तहत 2.07 करोड़ व्यक्तिगत करदाताओं को 65,938 करोड़ रुपये तथा कंपनी कर श्रेणी के 2.30 लाख मामलों में 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक लौटाये गये।