रांची: आयकर विभाग (Income tax department) ने रांची के व्यवसायी पुनीत पोद्दार, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश कुमार केजरीवाल और अन्य व्यापारिक सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान अबतक 50 लाख नकद रुपये जब्त किये है।
सूत्रों ने बताया कि कांके रोड, अपर बाजार, चर्च कांप्लेक्स सहित कोलकाता के ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरु की।
विभाग ने छापेमारी (RAID) अभियान के लिए जमशेदपुर और आयकर विभाग की अन्य इकाइयों से टीम तैयार की है।
आयकर विभाग की टीम का सर्च जारी
बताया जा रहा है कि टीम ने पुनीत पोद्दार (Puneet Poddar) के स्वामित्व वाली कपड़ा दुकान बाबूलाल प्रेमकुमार सहित अन्य जगहों से विभिन्न दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
बाबूलाल प्रेमकुमार पोद्दार परिवार की सबसे पुरानी व्यापारिक फर्म है, जो कपड़ों का कारोबार करती है। अभी तक किसी भी नकदी बरामदगी की सूचना नहीं है।
आयकर विभाग की टीम का सर्च जारी है। गुरुवार सुबह व्यवसायी पुनीत पोद्दार और चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के कार्यालय सहित अन्य आवासीय परिसरों में छापेमारी शुरु की गयी थी। यह कार्रवाई (Action) कर चोरी के संदेह में की गई है।