रांची: आयकर विभाग (Income tax department) की अनुसंधान शाखा की ओर से व्यापारी पुनीत पोद्दार, उनके सहयोगी अरुण राजगढ़िया और चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए नरेश केजरीवाल के 25 ठिकानों पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार छापेमारी (RAID) के दौरान अबतक लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए नगद जब्त किए गए हैं।
नगद राशि कोलकाता सहित कुछ अन्य ठिकानों से जब्त किए गए
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के निवेश से संबंधित दस्तावेज ब्लैक मनी (Black money) को व्हाइट करने के लिए कोलकाता की शैल कंपनियों का सहारा लिए जाने के सबूत मिले हैं। CA नरेश के ठिकानों से कई फाइलें जब्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को व्यापारी पुनीत पोद्दार (Puneet Poddar) के रांची स्थित 20 और कोलकाता स्थित पांच व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था। नगद राशि कोलकाता सहित कुछ अन्य ठिकानों से जब्त किए गए हैं।