रांची: Ranchi (रांची) के अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र के अशोक नगर (Ashok Nagar) रोड नंबर चार स्थित इंजीनियर (Engineer) अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) के घर पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम छापेमारी (Raid) कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी मंगलवार की रात से जारी है।
इस दौरान टीम (Team) आवास के अंदर और बाहर किसी को नहीं जाने दे रही है।
आयकर विभाग की छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आयकर विभाग टीम (IT Team) ने कितनी गड़बड़ियां पाई है।