नई दिल्ली: नवंबर की पहली तारीख यानी आज से वह महीना शुरू हो गया है जिसमें लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हैं। दिवाली से पहले धनतेरस पर लोग खूब सारी ख़रीदारी करते हैं।
कई अन्य तरह की खरीदारी भी दिवाली को लेकर होती है। बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ कई चीजों के दाम बढ़े हुए हैं और अब 1 नवंबर से कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और ढीली कर सकते हैं।
आइये जानते हैं उन पांच बदलावों के बारे में जिसका आपकी जिंदगी पर असर पड़ सकता है।
1. बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम
रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर घरेलू खर्चे पर होता है।
पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राहत की बात है कि दाम घरेलु गैस के नहीं बढ़े है।
2. सिलेंडर के लिए देना होगा OTP
एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की डिलिवरी को लेकर नियम बदलने जा रहा है। अब गैस सिलिंडर मंगाने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के नई व्यवस्था लागू करने जा रही है।
इसे Delivery Authentication Code (DAC) नाम दिया गया है। तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के नई व्यवस्था को लागू किया है।
अगर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे रियल टाइम में अपडेट करेगा और कोड जेनरेट करेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से उन लोगों को परेशानी होगी जिनका पता या मोबाइल नंबर गलत है।
गलत जानकारी के कारण उनके गैस सिलिंडर की डिलीवरी बंद हो सकती है। 100 स्मार्ट शहरों के बाद इसे दूसरे शहरों में लागू किया जाएगा। यह सिस्टम कमर्शियल सिलिंडरों पर लागू नहीं होगा।
3. ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
भारत में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं और ऐसे में जब इसके टाइम टेबल में बदलाव होता है तो यह जाहिर तौर पर ऐसे असंख्य लोगों पर असर डालने वाला होगा, जो ट्रेन से यात्रा करते हैं।
1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। ट्रेनों के परिचालन को लेकर नई समय सारिणी लागू की जाएगी। यह बदलाव 13 हजार यात्री ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ियों के समय को लेकर होगा। राजधानी ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जाएगा।
4. निवेशकों के लिए अवसर
1 नवंबर से ऐसे लोगों के लिए कमाई के अवसर भी खुलेंगे, जो निवेशक हैं और शेयर बाजार में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये कमाई करना चाहते हैं।
इस दिन Policybazaar और 8 नवंबर से Paytm का IPO खुलने वाला है। कई अन्य कंपनियों के IPO भी बाजार में आने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका हो सकता है।
5. बंद हो जाएगा व्हाट्सएप
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से यह ऐसे फोन पर काम करना बंद कर देगा, जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं।
व्हाट्सएप पहले ही बता चुका है कि 1 नवंबर से कई पुराने वर्जन के एंड्रायड फोन पर उसकी सर्विस नहीं चलेगी।
6. बैंकिंग फ्री सर्विस बंद
बैंक में पैसा जमा करने से लेकर निकालने तक फ्री बैंकिंग सेवा (Banking services) अब खत्म होने वाली है। 1 नवंबर से बैंक में इन दोनों सर्विस पर चार्ज वसूला जाएगा। नियमों में होने वाले बदलाव के बाद ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकासी के लिए भी चार्ज देना होगा।
इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया, PNB, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी इस मामले में जल्द फैसला कर सकते हैं। हालांकि, यह चार्ज तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ही चुकाने होंगे।
सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगेसेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे।