खूंटी: लगभग तीन महीने से जातीय हिंसा में बुरी तरह जल रहे मणिपुर की स्थिति को लेकर INDIA गठबंधन में शामिल दलों ने मंगलवार को खूंटी समाहरणालय के समक्षसजू़ सामूहिक धरना प्रदर्शन (Public Protest Demonstration) कियाा।
JMM के जिला अध्यक्ष जुबैरर अहमद (Zubair Ahmed) के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा विशेष रूप से शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि मणिपुर की इस दुर्दशा के लिए केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है।
तीन महीने से मणिपुर गंभीर जातीय हिंसा में जल रहा है। वहां रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग अपनी जान बचाने के लिए सब कुछ छोड़कर राहत कैंपों में रहने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ज्वलंत समस्या से मुंह मोड़ हुए हैं। इससे यह लगता है कि मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे कहीं ना कहीं डबल इंजन सरकार की मौन सहमति है।
भाजपा की मानसिकता उजागर: कालीचरण मुंडा
कार्यक्रम करे संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने कहा कि मणिपुर की घटना से आदिवासी, दलित व दबे-कुचले लोगों के प्रति भाजपा की मानसिकता देश में उजागर हो गई है, जिसका खमियाजा आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटना से गांव गांव तक लोगों को जागरूक कर आदिवासियों के प्रति भाजपा कीे चाल, चरित्र व चेहरे को उजागर किया जाएगा।