HomeUncategorizedदेश में COVID-19 के 16,464 नए मामले, 24 मौत

देश में COVID-19 के 16,464 नए मामले, 24 मौत

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 16,464 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,36,275 हो गई।  वहीं, उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 24 और लोगों की Death होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,396 हो गई।

देश में COVID-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है।

मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 313 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 6.01 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,33,65,890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और COVID-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide vaccination campaign) के तहत अभी तक COVID-19 रोधी टीकों की 204.34 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

24 घंटे में संक्रमण से मौत के 24 मामले सामने आए

संक्रमण (Infection) के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

मंत्रालय (Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 24 मामले सामने आए, जिनमें से पश्चिम बंगाल में सात, महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में दो-दो और असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा सिक्किम में एक-एक मामला सामने आया।

spot_img

Latest articles

बिरसा मुंडा और सिदो–कान्हू के सम्मान में झारखंड सरकार बदलेगी राजभवनों के नाम

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के राजभवनों के नाम बदलने का बड़ा फैसला...

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...

खबरें और भी हैं...

बिरसा मुंडा और सिदो–कान्हू के सम्मान में झारखंड सरकार बदलेगी राजभवनों के नाम

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के राजभवनों के नाम बदलने का बड़ा फैसला...

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...