जैसलमेर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेन्जर्स के बीच राजस्थान फ्रंटियर से लगी भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India Pakistan International Border) पर ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर (Sriganganagar, Bikaner and Jaisalmer) में कुल तीस स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया किया।
ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद प्रेषित की
BSF के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेन्जर्स को मिठाई भेंट करते हुए Eid-ul-Azha की मुबारकबाद प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स (Security Forces and Pak Rangers) के बीच त्योहारों के अवसर पर मिठाइयों एवं शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया जाता है जो कि सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है।