Indian Navy Recruitment Agniveer : भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती (Indian Navy Recruitment Agniveer) SSR/MR 01/23 के लिए आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुषों के लिए एक खुशखबरी है।
भारतीय नौसेना ने इसके लिए online आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार अब 28 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1500 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 1400 रिक्तियां अग्निवीर (SSR) – 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 रिक्तियां अग्निवीर (MR) – 01/2023 बैच के लिए हैं।
आयु सीमा
नौसेना अग्निवीर भर्ती (Navy Agniveer Recruitment) के लिए उम्मीदवार का जन्म एक मई, 2002 से 31 अक्तूबर, 2005 के बीच होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के मध्य होना चाहिए।
वहीं, शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने गणित और भौतिकी के साथ 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की हो और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान में से कम से कम एक विषय पढ़ा हो।
आवेदन शुल्क
नौसेना अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर/ रुपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ UPI का उपयोग करके 550 रुपये का परीक्षा शुल्क और 18 प्रतिशत GST का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके अपनी ई-मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें।
– अब अपनी ई-मेल आईडी से लॉग इन करें और वर्तमान अवसर पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने डिस्प्ले पर अप्लाई का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
– अब वहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भर दें और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें।