विदेश

ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को ड्राइविंग टेस्ट धोखाधड़ी मामले में आठ माह की जेल

लंदन: ब्रिटेन में ड्राइविंग टेस्ट (Driving test) से जुड़ी धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय मूल की एक महिला को स्वानसी क्राउन अदालत ने गुरुवार को आठ महीने जेल की सजा सुनाई है।

आरोपित महिला इंद्रजीत कौर (Accused woman Inderjit Kaur) ने वर्ष 2018 और 2020 के बीच उम्मीदवारों की ओर से लगभग 150 लिखित और प्रायोगिक जांच में शामिल होने की बात स्वीकार की।

उसने स्वानसी, कार्मार्थन, बर्मिंघम और लंदन के आसपास सहित पूरे इंग्लैंड और वेल्स में ये अपराध किए।

इंद्रजीत कौर ने प्रत्येक अभ्यर्थी से लगभग 800 पाउंड लिए

साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर स्टीवन मैलोनी (Detective Chief Inspector Steven Maloney) ने कहा कि कौर ने जो अपराध किए हैं, वे ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया को बाधित करते हैं और अकुशल और खतरनाक मोटर चालकों को वैध लाइसेंस देने की अनुमति देकर निर्दोष राहगीरों को जोखिम में डालते हैं।

जानकारी के अनुसार इंद्रजीत कौर ने प्रत्येक अभ्यर्थी से लगभग 800 पाउंड लिए थे, जिनके बदीले में वह जांच में शामिल हुई थीं। मामले की छानबीन में पता चला कि कौर उन आवेदकों की ओर से जांच में शामिल होती थीं , जिन्हें अंग्रेजी भाषा में कठिनाई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker