खेल

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी

नई दिल्ली : IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (Cricket League) है। इस लीग ने दुनिया को कई खिलाड़ी दिए। पूरी दुनिया इससे वाकिफ है कि इस लीग (League) ने कितने खिलाड़ियों को दुनियाभर में पहचान दिलाई।

साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) को भी पॉपुलर बनाया। पिछले 15 सालों में IPL ने Cricket की दुनिया को काफी कुछ दिया। इसकी चमक तो हर किसी ने देखी, मगर इस लीग की चीयरलीडर्स (Cheerleaders) के कुछ ऐसे काले सच भी हैं, जिसने सनसनी फैला दी थी।

कुछ चीयरलीडर्स ने खुद इस चमक के पीछे का सच बताया था। IPL की चीयरलीडर्स ने League से जुड़े 5 ऐसे काले सच का खुलासा किया, जिसके सामने आने पर जमकर बवाल मचा था।

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी- Indian Premier League: Victims of racism, drunken molestation and poorly designed clothes, this is the dark truth of cheerleaders, know the whole story

नस्लवाद की होती हैं शिकार

मैच के दौरान चौके-छक्कों पर झूमकर हर किसी का जोश बढ़ाने वाली चीयरलीडर्स (Cheerleaders) अक्सर विदेशी ही नजर आईं। पहले लोगों का मानना था कि यूरोप और अमेरिका (Europe and the United States) वाली भारतीयों से बेहतर डांसर होती है, मगर कुछ चीयरलीडर्स ने इसके पीछे का काला सच बताया।

चीयरलीडर्स (Cheerleaders) का कहना था कि आयोजक नहीं चाहते थे कि भारतीय लड़की (Indian Girl) स्किनी कपड़े पहने, जो एक तरह का नस्लवाद है। इसी वजह से कई बेहतरीन कलाकारों (Great Artists) को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल पाया।

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी- Indian Premier League: Victims of racism, drunken molestation and poorly designed clothes, this is the dark truth of cheerleaders, know the whole story

नशे में होता है छेड़छाड़

IPL की जब शुरुआत हुई थी तो दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेटर्स (Cricketers) के लिए लीग को मस्ती भरा बनाने की कोशिश की गई। इसी के कारण अधिकारियों (Officials) ने मैच के बाद पार्टी का आयोजन करने का फैसला लिया, जहां खिलाड़ी Relax कर सके।

इस पार्टी में चीयरलीडर्स भी शामिल होती थी। ज्यादातर खिलाड़ियों ने पार्टी में ड्रिंक (Drink) करनी शुरू कर दी और फिर कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसने आईपीएल को ही हिला दिया।

गैब्रिएला पसक्लोत्तो नाम की चीयरलीडर ने खुलासा किया था कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों (Australian and South African Players) ने नशे में होने के कारण उनके साथ गलत व्यवहार किया था। ऐसी भी खबरें थी कि इन Parties में मैच फिक्सिंग को लेकर भी चर्चा होती थी।

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी- Indian Premier League: Victims of racism, drunken molestation and poorly designed clothes, this is the dark truth of cheerleaders, know the whole story

खराब डिजाइन के मिलते हैं कपड़े

महिला सेफ्टी (Women Safety) भी IPL में एक बड़ा मुद्दा था। लीग ने महिला शोषण जैसी घटना का भी सामना किया था। चीयरलीडर्स ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया था, मगर अथॉरिटी (Authority) ने कभी भी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश नहीं की।

Cheerleaders ने अनुसार कुछ दर्शक भी उन्हें गलत नजरों से देखते थे। इतना ही नहीं, उन्हें असहज कपड़े पहनने के लिए दिए जाते थे, जो सही से डिजाइन भी नहीं किए गए थे।

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी- Indian Premier League: Victims of racism, drunken molestation and poorly designed clothes, this is the dark truth of cheerleaders, know the whole story

लग्जरी जिंदगी नहीं जीती चीयरलीडर्स

अक्सर लोगों को लगता है कि चीयरलीडर्स लग्जरी जिंदगी (Luxury Life) जीती हैं, मगर यूक्रेन की 2 चीयरलीडर ने लोगों की ये गलतफहमी (Misunderstanding) भी दूर कर दी। दोनों ने इसकी पुष्टि की थी कि कई बार तो उन्हें समय पर सैलेरी (Salary) तक नहीं मिली थी।

इतना ही नहीं उन्होंने फूड और जरूरत की चीजों की भी शिकायत की, जो सफर के दौरान उन्हें नहीं मिलती थी। चीयरलीडर्स को वन स्टार होटल (One Star Hotel) में ठहराया जाता था, जहां कोई सुविधा नहीं होती थी। कुछ चीयरलीडर्स ने तो खुलासा किया कि कमरों में जानवरों की भी गंदगी होती थी।

Indian Premier League : नस्लवाद की शिकार, नशे में छेड़छाड़ और खराब डिजाइन के कपड़े, कुछ इस तरह है चीयरलीडर्स के काले सच, जानिए पूरी कहानी- Indian Premier League: Victims of racism, drunken molestation and poorly designed clothes, this is the dark truth of cheerleaders, know the whole story

बॉलीवुड में बैकग्राउंड डांसर

कई बार कुछ चीयरलीडर्स (Cheerleaders) का चेहरा काफी जाना-पहचाना लगता है। कुछ लोगों को लगता है कि किसी चीयरलीडर को पहले कभी देखा है और उनका अनुमान भी बिल्कुल सही होता है।

दरअसल ज्यादातर चीयरलीडर्स एजेंसियों के जरिए IPL का हिस्सा बनती हैं और यही एजेंसियां Bollywood में बैकग्राउंड के लिए डांसर भी देती हैं। एक चीयरलीडर ने खुद इसके बारे में सालों पहले खुलासा किया था।

चीयरलीडर का कहना था कि उनके ग्रुप की ज्यादातर मेंबर बॉलीवुड बैकग्राउंड (Bollywood Background) से हैं और इसी वजह से उन्होंने भारतीय डांस (Indian Dance) के मूव्स भी सीखे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker