EID के कारण भारतीय रेलवे ने फिलहाल निलंबित किया मिताली एक्सप्रेस, फिर से…

News Aroma Media
1 Min Read

गुआहाटी : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में Eid के त्योहार के कारण पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) और बांग्लादेश की ढाका (Dhaka) छावनी के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।EID के कारण भारतीय रेलवे ने फिलहाल निलंबित किया मिताली एक्सप्रेस, फिर से… Indian Railways currently suspends Mithali Express due to EID, again…

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे ने 25 जून से 3 जुलाई के बीच न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस (New Jalpaiguri-Dhaka-New Jalpaiguri Mitali Express) की सेवा रद्द करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश में Eid का त्योहार खत्म होने के तुरंत बाद मिताली एक्सप्रेस की सेवा बहाल हो जाएगी।

EID के कारण भारतीय रेलवे ने फिलहाल निलंबित किया मिताली एक्सप्रेस, फिर से… Indian Railways currently suspends Mithali Express due to EID, again…

ईद उल-अजहा मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला दूसरा प्रमुख इस्लामी त्योहार

ईद उल-अजहा (Eid ul-Azha) दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा हर साल मनाया जाने वाला दूसरा प्रमुख इस्लामी त्योहार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मिताली एक्सप्रेस, जिसे पिछले साल एक जून को हरी झंडी दिखाई गई थी, दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है।

भारत के 17 रेलवे क्षेत्रों में से एक NFR, पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों और उत्तर बिहार के पांच जिलों में संचालित होता है।

Share This Article