नई दिल्ली: चौतरफा बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) आज लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार (Share Market) ने कुछ देर के लिए तेजी का रुख दिखाया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से Sensex और Nifty दोनों सूचकांक नीचे गिरते चले गए।
बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि एक समय Sensex अपने ऊपरी स्तर से 867 अंक और Nifty अपने ऊपरी स्तर से 251 अंक तक नीचे गिर गए थे।
हालांकि, कारोबार के आखिरी डेढ़ घंटे के दौरान हुई खरीदारों के एक्टिव (Active) होकर लिवाली शुरू कर देने के कारण बाजार को कुछ सहारा मिला।
इस खरीदारी की वजह से ये दोनों सूचकांक निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवर करने में सफल रहे। दिन भर की खरीद बिक्री (Buy Sell) के बाद Sensex 0.75 प्रतिशत और Nifty 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार में लगातार मुनाफावसूली का दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही।
बिकवाली के दबाव की वजह से बैंकिंग, IT, फार्मास्यूटिकल (Pharmaceutical) और मेटल सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) के शेयरों पर भी दबाव बना रहा। दूसरी ओर, दिन भर हुई बिकवाली के बावजूद FMCG और एनर्जी सेक्टर (Energy Sector) के शेयर में आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा।
BSE में लिस्टेड कंपनियों में आज करीब 2.14 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज
आज के कारोबार में आई गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 2.14 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।
स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) आज के कारोबार के बाद घटकर 279.81 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 281.95 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 2.14 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान BSE में 3,638 शेयरों में Active Trading हुई। इनमें से 1,435 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,070 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए।
दूसरी ओर एनएसई में आज 2,026 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 620 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,406 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 25 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। Nifty में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 35.47 अंक की तेजी के साथ 60,388.74 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी तेज उतार-चढ़ाव होता नजर आया।
2 बजे के बाद शेयर बाजार में खरीदारों ने जोर लगाया
लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 184.36 अंक उछलकर आज के सर्वोच्च स्तर 60,537.63 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरता चला गया।
बाजार में बिकवाली का ये दबाव 2 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार बना रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 867.72 अंक टूट कर 683.36 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,669.91 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि, 2 बजे के बाद शेयर बाजार में खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 452.90 अंक की कमजोरी के साथ 59,900.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 15.90 अंक की तेजी के साथ 18,008.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी तेज उतार-चढ़ाव होता नजर आया।
खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 55.25 अंक उछल कर आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,047.40 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी गिरावट का शिकार हो गया।
आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान हुई खरीदारी से Nifty भी निचले स्तर से मामूली रिकवरी के स्तर पर बंद
लगातार जारी बिकवाली की वजह से निफ्टी 1 बजे के बाद तक लगातार गिरता रहा। इस गिरावट की वजह से 1 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 251.85 अंक का गोता लगाकर 196.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,795.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में खरीदार लौटते नजर आए।
आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान हुई खरीदारी की वजह से निफ्टी भी निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 132.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,859.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.06 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.98 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.91 प्रतिशत, BPCL 0.69 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) 3.01 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.98 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.79 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.62 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 2.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।