भारत

ईरान और इजरायल की यात्रा करते समय सतर्क रहें भारतीय, विदेश मंत्रालय ने…

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ईरान (Iran) और इजराइल (Israel) की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावासों के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

Warning for Indians : विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ईरान (Iran) और इजराइल (Israel) की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावासों के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को ईरान और इजराइल के संबंध में यात्रा सलाह पर मीडिया के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम क्षेत्र में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमने यह भी देखा है कि Iran और Israel ने कई दिनों से अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है।

मंत्रालय ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों को इन देशों की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के संपर्क में रहने की सलाह देते हैं।

उल्लेखनीय है कि Foreign Ministry ने गत माह 12 अप्रैल को क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करने की सलाह दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker